Sharad Kapoor and Rajeev Bajpeyi
सीतापुर
किसान बिल के विरोध में किसानों को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर रैली किसान मोर्चा की ओर से निकाली गई। किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर रैली लखीमपुर के ओयल से जिले की सीमा के गांव बेनीराजा दशरथपुर गांव पहुंची। हरगांव कस्बे के मुख्य चौराहे पर सिख संगठनों की ओर से किए गए लंगर में किसानों ने भोजन किया। लंगर के बाद ट्रैक्टर रैली फिरोजपुर, खम्हौना, सधुवापुर, काजी कमालपुर, टिकरा व बड़ागांव होते हुए महोली के लिए रवाना हो गई। रैली की अगुवाई कर रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सिख संगठन के अध्यक्ष एवं सयुक्त मोर्चा के सदस्य जसबीर सिंह ने बताया कि, यह रैली किसानों के हित में है। रैली छह मार्च को मेरठ के रामराज से निकाली गई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में 165 किमी की दो दिन यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों का भ्रमण कर 27 मार्च को गाजीपुर बार्डर पहुंचेगी। किसान आरपार की लड़ाई लड़ रहा है। यह आंदोलन तीन कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा। अरुण कुमार शुक्ला, संतोष सिंह, रतनलाल पाल, सरदार तजिदर सिंह, शिवप्रकाश सिंह, हरिपाल सिंह, ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा, रतन सिंह, कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। बच्चों ने निकाली रैली, दिया शिक्षा का संदेश
No comments:
Post a Comment