अंबेडकरनगर
सराफा व्यवसायी से एक हफ्ते पहले लाखों की ठगी करने वाले शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। नकदी समेत सोने के सिक्के बरामद कर रविवार को पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया।
जलालपुर बाजार में देवेंद्र साहू का सराफा कारोबार है। बीते 16 मार्च को तीन-चार व्यक्ति सोने का सिक्का बेचने के बहाने उसकी दुकान पर पहुंचे। दुकानदार से सोने के 1700 सिक्के बेचने की बात कही। कहा कि यदि सिक्के खरीदने हैं तो गौसपुर ककरिया गांव के निकट शाम चार बजे मिलो। शाम चार बजे उक्त स्थान पर सराफा व्यवसायी रुपये लेकर पहुंचा तो ठगों ने कहा कि पहले कुछ रुपये दे दीजिए फिर सिक्के देंगे। व्यवसायी ने आठ लाख रुपये दे दिए तो ठगों का गिरोह अपने एक व्यक्ति को उसके पास छोड़कर सिक्का लाने के बहाने उड़नछू हो गया। कुछ देर बाद कई लोग चोर-चोर कहते हुए शोर मचाने लगे। डर के मारे वहां मौजूद सराफा व्यवसायी भी भाग खड़ा हुआ। कुछ दूर जाने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने 20 मार्च को थाने में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बसखारी मार्ग पर ठगों के मौजूद होने की सूचना दी। पुलिस ने एक कार से गिरोह के चार शातिरों को पकड़ लिया। आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की तलाशी में चार लाख 10 हजार रुपये नगद, सोने का पांच ग्राम का बिस्किट, तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान जहांगीरगंज थाने के दुर्गपुर निवासी कपिल गौड़, आजमगढ़ जनपद के महाजी नौबरार देवारा गांव का उदयभान यादव, इसी जनपद के अराजी अमानी निवासी अरविद यादव और दयाराम यादव के रूप में हुई। आरोपितों पर जिला समेत आजमगढ़ में गैंगस्टर व धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। सीओ जलालपुर कृष्णकांत शुक्ल ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment