Markandey Tiwari and Shahrukh Shah
सिकरारा ,जौनपुर
क्षेत्र के फिरोजपुर प्रथम गांव के सुरुआरपट्टी बस्ती में सोमवार की रात चोरों ने एक घर से हजारों के जेवरात सहित नकदी उड़ा दिया। पुलिस जांच में जुटी है। गांव निवासी जीत बहादुर सिंह के परिवार के सदस्य सोमवार की रात में भोजन कर कमरे में सो रहे थे। आधी रात के बाद लगभग तीन बजे लघुशंका के लिए जब नींद खुली तो देखा मकान में सामान इधर-उधर फैला हुआ था। परिवार के अन्य लोगों को जगाया तो पता चला कि एक बाक्स गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर चोरी के मामले की जांच करना शुरू कर दी। इस दौरान घर से लगभग सौ मीटर दूर एक बगीचे में बाक्स टूटा मिला। परिजनों ने बताया कि बाक्स में रखा एक सोने की सिकड़ी, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व लगभग हजार रुपया नकदी गायब था। बाक्स में रखा कपड़ा बाहर फैला हुआ था।
No comments:
Post a Comment