संतकबीर नगर
कोरोना के संक्रमण को लेकर पिछले लगभग एक वर्ष से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय सोमवार को गुलजार हुए। पहले दिन एक से पांचवीं कक्षा के सभी बच्चों को बुलाया गया। शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया।
बेसिक शिक्षा के परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय खुले। शिक्षकों ने इसके लिए पूर्व से तैयारियां की थीं। पहले से ही पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के संचालित होने से पहले दिन ही उपस्थिति आधे से अधिक रही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय डीघा में बच्चों का अभिनंदन करके थर्मल स्क्रीनिग करवाने के बाद बच्चों को प्रवेश दिलाया। प्रधानाध्याक रेनू अग्रहरि से कक्षावार बच्चों की संख्या व अन्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment