गाजीपुर
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया। प्रदेश सरकार को संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्या को सौंपा। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सात जून 2018 को एपीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी और आंगनबाड़ी संगठनों के साथ हुई वार्ता में आठ से 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई, जो अब तक नहीं मिली। आंगनबाड़ी व सहायिकाओं में घोर आक्रोश व निराशा व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment