नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक :*
*होली, सबेरात दोनों त्यौहारो भाईचारे के साथ मिल कर मनाये :*
*किसी तरह की उपद्रव करने वाले को बक्सा नहीं जायेगा :*
मछलीशहर : आगामी त्यौहार होली व सबेरात एवं प्रधानी चुनाव के देखते हुवे प्रशासन पूरी तरह से तैयारी किये हुवे l जहाँ कही छोटा मोटा विवाद था कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने सुलझा लिया गया l क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से शांति से मिल जुल कर त्यौहार मनाने अपील की है l किसी तरह का कोई दिक्कत किसी को हो तो कोतवाली पुलिस को सुचना दे l किसी तरह के गलत अफवाओं पर ध्यान ना दे l उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ने लोगो को निर्देश दिया की त्योहारों को शांति के साथ मिल जुल कर मनाये और आगे चुनाव है किसी तरह का कोई अपरीय घटना का अंदेशा हो या कही कोई गलत कार्य हो रहा हो l कोई अवैध सराब इकट्ठा किये हो या सराब या पैसा चुनाव में बाट रहा हो तो इसकी शिकायत मुझसे या कोतवाली पुलिस से करें आपका नाम, मोबाइल नo गुप्त रखा जायेगा l और उसपर तत्काल कार्रवाही की जायेगी l नगरवासियों ने पानी, व बिजली कटौती के बारे में समस्या को उपजिलाधिकारी को अवगत कराया l
इस अवसर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जीवनलाल अग्रहरि, सीरत कमेटी अध्यक्ष समसुल इस्लाम, कृपाशंकर श्रीवास्तव, लाल उपाध्याय, राकेश जायसवाल, आर.पी. सिंह,असजद सिद्दीकी, दानिश खान,रिजवान खान, अखिलेश श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह ,अच्छेलाल तिवारी राधारमनअग्रहरि ,राहुल गौतम, रेयाज अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment