इस्लामाबाद
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर भी अत्याचार की पराकाष्ठा हो रही है। ऐसी ही एक घटना में कट्टरपंथी मौलवियों के साथ हिंसक भीड़ ने अहमदिया समुदाय की मस्जिद को तोड़ डाला। यही नहीं अराजकता के इस काम में पुलिस भी मौजूद रहकर कट्टरपंथियों की मदद करती रही।
पाक की असली तस्वीर को पेश करने वाली यह घटना गुजरांवाला जिले के गारमोला विकरन गांव की है। इस घटना पर सरकार की चुप्पी को एक पत्रकार बिलाल फारूकी ने ट्विटर पर पोस्ट करके तोड़ दिया। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक की निंदा की जा रही है।
इस पत्रकार के अनुसार कट्टरपंथी मौलवियों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर पहुंची। इनके साथ पुलिस भी थी। यहां पहुंचकर भीड़ ने उत्पात मचाया। बाद में हिंसक भीड़ ने मस्जिद की मीनारों और गुम्बद का विध्वंस कर दिया। यहां कलमा लिखे हुए थे, उनको भी अपवित्र कर दिया।
No comments:
Post a Comment