Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
कोरोना महामारी के पलटवार को देखते हुए गुरुवार को जिला अस्पताल का नजारा बदला दिखा। सभी चिकित्सक, कर्मचारी मास्क लगाए नजर आए। अधिकांश मरीज व तीमारदार भी मास्क पहने दिखे। वहीं बिना मास्क पहुंचे मरीजों व तीमारदारों को सुरक्षा कर्मियों ने अंदर नहीं घुसने दिया। प्रशासनिक अमला बढ़ते संक्रमण की आशंका से सजग हो गया है। सार्वजनिक तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है। खासकर सरकारी कार्यालयों में नियमों का पालन नहीं किए जाने से आमजन भी संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हो रहे हैं। कलेक्ट्रेट से लेकर तहसीलों तक न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का समुचित प्रयोग हो रहा है।
No comments:
Post a Comment