नई दिल्ली
एक्ट्रेस सोनाली सहगल विक्रम भट्ट की निर्माणाधीन वेब सीरीज़ 'अनामिका' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो सनी लियोनी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। सोनाली शो में एक प्रशिक्षित किलर की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में सोनाली जमकर एक्शन कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा।
सोनाली ने अपने किरदार की तैयारियों को लेकर बताया- ''मैं एक प्रशिक्षित किलर रिया की भूमिका निभा रही हूं, जो बेहद तेज़ और बुद्धिमान है। शो में बहुत सारे रनिंग, फाइट और शूटिंग सीक्वेंस हैं। इसलिए मैंने बंदूक चलाने का प्रशिक्षण लिया। बंदूक कैसे पकड़नी है और इसका उपयोग कैसे करना है। मैंने शो के लिए बुनियादी फिटनेस प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा, संयोग से मैं शो से पहले दक्षिण भारत की यात्रा कर रही थी और एक मार्शल आर्ट्स सीखना चाहती थी, इसलिए मैंने कलारीपयट्टू सीखा। यह निश्चित रूप से शूटिंग के दौरान काम आया, क्योंकि किसी भी मार्शल आर्ट फॉर्म में आपको सही मुद्रा और सही बॉडी लैंग्वेज सिखायी जाती है।''
No comments:
Post a Comment