Rajan Kumar Singh and
Pramod Kumar Tiwari
ढकवा बाजार
केमिकल द्वारा मुफ्त में बर्तन, टीवी, फ्रिज एवं गहने चमकाने के नाम पर दो शातिर ठग आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के शैलखा गांव से डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गए। बाइक पर सवार दो ठग मंगलवार को शैलखा गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने राम सकल शुक्ला के घर को निशाना बनाया। दोनों ठगों ने उनकी पत्नी श्याम कुमारी व भतीजी वंदना तिवारी को बताया कि वे लोग आईएमसी कंपनी के लिए दवा व केमिकल का प्रचार करने आए हैं। इससे सोने-चांदी के आभूषण व तांबा, पीतल के बर्तन आदि चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं ने पहले चांदी के जेवरात चमकवाए, फिर विश्वास में लेकर दोनों ठग उनके घर में रखे लगभग डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात चमकाने लगे। इस बीच हाथ की सफाई दिखाते हुए दोनों ठगों ने सारे जेवर अपने बैग में रख लिए और वहां से भाग निकले। उनके ऐसा करने पर महिलाओं ने शोर मचाया। आसपास के लोग दौड़े लेकिन कहीं भी ठगों का पता नहीं चला। घटना को लेकर दंपती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जेवर झटकने वाली टप्पेबाज महिलाओं का नहीं लगा सुरगा
No comments:
Post a Comment