मुहम्मदाबाद ,गाजीपुर
क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल से दिन में आलू व रात में बालू ढोने का खेल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर चल रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद इस पर रोक को लेकर किसी तरह का असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इसी का परिणाम रहा कि शनिवार की सुबह ओवरलोड आलू लदा ट्रैक्टर ट्राली पुल का स्लीपर तोड़ते हुए पलट गई। लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने करीब दो घंटे तक मरम्मत कर पुल से दो पहिया व खाली चार पहिया वाहनों के लिए आवागमन बहाल किया।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर गांव का किसान ट्रैक्टर ट्राली पर 100 बोरी (एक बोरी में 50 किलोग्राम) लगभग 50 कुंतल से अधिक आलू लादकर पीपा पुल से होकर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के किसी शीतगृह में भंडारण के लिए ला रहा था। उत्तरी सिरे के बिल्कुल करीब ट्रैक्ट्रर पहुंचा तो भारी वजन के चलते पुल पर लगा लकड़ी का स्लीपर टूट गया। इससे ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। ट्राली के पलटने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। संयोग रहा कि बड़ा हादसा होते-होते बचा। काफी देर तक वाहनों का आवागमन बंद रहने के पश्चात मौके पर जुटी भीड़ ने आलू भरी बोरी को उतारकर ट्राली को पुल से हटाया। तब जाकर आवाजाही बहाल हो सकी।
No comments:
Post a Comment