Dharmendra Seth
जौनपुर
हुसैनी फोरम इंडिया के तत्वावधान में शिया मुसलमानों ने सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में रविवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी का पुतला फूंका। इसके साथ ही कुरान पर की गई टिप्पणी के विरोध में गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने वसीम को इस्लाम विरोधी ताकतों का एजेंट बताया।
हुसैनी फोरम इंडिया के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि वसीम पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु ने कहा कि वसीम ने देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। समाजसेवी एएम डेजी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म के खिलाफ कोई ऐसी हरकत करे जिससे की धर्म का अपमान हो, उसके खिलाफ हुसैनी फोरम हमेशा विरोध जताएगा। वहीं हुसैनी फोरम इंडिया की महिला विग ने वसीम रिजवी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर मौलाना सैय्यद सफदर बाकरी, नौगांव सादात, मौलाना मनाजिर हसनैन खां जौनपुरी, महासचिव तहसीन अब्बास सोनी, अब्दुल्ला तिवारी, मोहम्मद नासिर रजा आदि उपस्थित थे। इसी तरह पीपुल्स अवेयरनेस फोरम के महासचिव व सुप्रीम कोर्ट के वकील जेडके फैजान ने पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कहा कि अदालत को यह नहीं सुनना चाहिए कि यह परे है और यह मामला अदालत के दायरे में नहीं आता है। चूंकि ज्यादातर लोग सुप्रीम कोर्ट में जाते हैं इसलिए धार्मिक घृणा फैलाने के लिए याचिकाएं, दाखिल करते हैं और अदालत को ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उसे अपनी रजिस्ट्री का एक दिशा-निर्देश बनाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment