शंघाई
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ने अपने नौ छात्रों की गिरफ्तारी के संबंध में चीन के अधिकारियों से जानकारी मांगी है। यूनिवर्सिटी के शंघाई कैंपस के इन छात्रों को पुलिस ने नशीले पदार्थ रखने और इस्तेमाल करने के शक में हिरासत में लिया था।
यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया है कि 12 मार्च को दो छात्रों को एक बार के बाहर से शंघाई पुलिस ने हिरासत में लिया। जबकि सात अन्य छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के एक अपार्टमेंट से बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान हिरासत में लिए गए। इन सभी की नशीले पदार्थो के इस्तेमाल की जांच कराई गई। जांच में कोई भी छात्र नशीले पदार्थ का सेवन किया हुआ नहीं मिला और न ही किसी छात्र के पास नशीला पदार्थ मिला। अधिकारियों ने कहा है कि किसी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस घटना पर चीन के अधिकारियों से सफाई मांगी है।
No comments:
Post a Comment