सुलतानपुर
थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत सैनी अरवल गांव में प्रसव के दौरान ऑपरेशन करने से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। लापरवाही का आरोप लगाने वाले पीड़ित परिवारजन की तहरीर पर पुलिस ने मां शारदा जच्चा-बच्चा केंद्र संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अशरफपुर गांव निवासी राजाराम कोरी की पत्नी पूनम को डिलीवरी थी। प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा कार्यकर्ता के कहने पर मंगलवार की दोपहर परिवारजन डीह गांव स्थित एएनएम सेंटर पर ले गए थे। यहां मौजूद एएनएम रूबी के पति ने एंबुलेंस बुलाकर सैनी अरवल स्थित मां शारदा जच्चा-बच्चा केंद्र भेज दिया। परिवारजन का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों के ऑपरेशन के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। अत्यधिक रक्त बहने से पूनम की भी हालत बिगड़ने लगी। राजाराम का कहना है कि गलत ऑपरेशन करने वाले अस्पताल कर्मियों की तरफ से उसे किसी भी प्रकार का रेफर कागज नहीं दिया गया, जब वह अपनी पत्नी को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा तो वहां किसी ने उसकी पत्नी को भर्ती नहीं किया। इसके बाद उसे लेकर वे सभी लखनऊ मेडिकल कालेज जा रहे थे। अलीगंज के पास पहुंचे थे कि उसकी पत्नी की मौत हो गई। शव को लेकर जब मां शारदा अस्पताल पहुंचे तो संचालक की तरफ से मैनेज करने की बात कही जाने लगी। बुधवार की सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एसओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति राजाराम की तहरीर पर जच्चा-बच्चा केंद्र संचालक राजेश कुमार साहनी, एंबुलेंस चालक अरुण मिश्र, डा. राम प्रसाद शुक्ल व एएनएम समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। मामले की जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतका के बेटी ज्योति, काजल व बेटा शिवम है।
No comments:
Post a Comment