ओम प्रकाश गुप्ता पत्रकार
सोंधी ब्लॉक पर फार्म की बिक्री को लेकर जमकर धन की उगाही
खेतासराय बाजार से सटे हुए सोंधी ब्लाक
पर इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा अनेक प्रकार के फार्म खरीदे जा रहे हैं जिसका लाभ वहां के कर्मचारी जमकर उठा रहे हैं! हमारे खेतासराय संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता जो प्रधान पद के प्रत्याशी भी हैं उनके साथ भी इसी तरह का मामला पेश आया जिससे कि सत्यता का खुलासा हुआ!
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोंधी ब्लॉक पर प्रधान पद के फार्म का शुल्क 300 की जगह पर 500 /-,जिला पंचायत की रसीद के लिए ₹350 की जगह पर ₹400 तथा कार्यालय क्षेत्र पंचायत अदेय प्रमाण पत्र ,जो कि निशुल्क है उसका भी ₹200 लिया जा रहा है !इस प्रकार की लूट खसोट के लिए कर्मचारी तो जिम्मेदार हैं ही ,इन सारी व्यवस्थाओं का संचालन करने वाला गिरोह भी जिम्मेदार है जो की जांच का विषय है! तत्काल स्तर पर इस तरह के घृणित और निंदनीय कार्य को रोके जाने की सख्त आवश्यकता है तथा इस कुकृत्य में संलिप्त लोगों की जांच कर कानूनी कार्यवाही आवश्यक है !शासन एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है!
No comments:
Post a Comment