विजय अग्रवाल दिनेश गुप्ता
गांव का चौमुखी विकास करना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा :- दिनेश गुप्ता (बच्चा)
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक क्षेत्र के राउतपुर ग्राम निवासी दिनेश गुप्ता ने ग्रामसभा राउत पुर का चौतरफा विकास के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इनका सामाजिक कार्यों से बहुत लगाव है। वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम सभा के विकास का कार्य न कराए जाने पर प्रधान पद के भावी उम्मीदवार है। शिक्षित,कुशल व्यवहार व कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ जुझारू प्रत्याशी होने के साथ-साथ लोगों की लोकप्रियता व ग्रामीणों का रुझान इनकी तरफ है। दिनेश गुप्ता जी कानून कि पढाई के साथ बड़े बिजनेस मैन और सामाजिक व्यक्तित्व से भरपूर है। इनका कहना है कि प्रधान का बागडोर संभालने को मिला तो ग्राम सभा राउत पुर का चौतरफा विकास सर्वप्रथम रहेगा। चुनावी माहौल के चलते सभी प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। सभी प्रत्याशियों में सबसे विश्वसनीय व जिताऊ है ऐसा लोगो का कहना है। दिनेश गुप्ता को प्रत्याशी पाकर राउत पुर के सभी युवाओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।जो कि पूरे राउतपुर ग्राम सभा में एक चर्चा का विषय बन गया है।
No comments:
Post a Comment