साहिबाबाद
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने आनलाइन शापिग साइटों से भेजे जाने वाले मोबाइल के बदले साबुन डिलीवरी करने वाले ठग गिरोह का राजफाश किया। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित सात आरोपितों को दबोचा है। आरोपित चलती गाड़ी में ही पैकेट से मोबाइल निकालकर उसके स्थान पर साबुन रख देते थे। उनके कब्जे से 11 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
ऐसे आए पकड़ में : नंदग्राम में रहने वाले रूद्र प्रताप सिंह अभिरा मोबाइल टेक्नोलाजी प्राइवेज लिमेटेड के नाम से आनलाइन शापिग साइटों के साथ मिलकर मोबाइल बेचते हैं। उनका कार्यालय वसुंधरा सेक्टर एक में है। उन्होंने पांच जनवरी से नौ फरवरी के बीच करीब एक हजार मोबाइल पैक कर एक शापिग साइट को डिलीवरी करने के लिए भेजे। 33 मोबाइल के स्थान पर ग्राहकों को साबुन मिला। उन्होंने अपने कार्यालय की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची, तो पैकेट में मोबाइल पैक हुए थे। उन्होंने शापिग साइट के डिलीवरी ब्वाय पर मोबाइल के स्थान पर साबुन रखने की पूरी संभावना जताई। रविवार को इसकी इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। कुछ डिलीवरी ब्वाय पुलिस की रडार पर आए। पुलिस ने मंगलवार को एलिवेटेड रोड के नीचे वसुंधरा सेक्टर-15 से सात आरोपितों को दबोच लिया।
No comments:
Post a Comment