अमेरिका के कोलोराडो प्रांत की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के चलते दो हजार से अधिक उड़ानों को रद कर दिया गया है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 18 से 24 इंच तक बर्फबारी होने के साथ ही शनिवार दोपहर से रविवार रात शिलाखंड गिर सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट रेंज तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।
कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़क बंद होने की आशंका जताते हुए बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। बर्फबारी से सबसे अधिक राजमार्गों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने कहा कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ रही। हालांकि बाद में 750 उड़ानों को रद किया गया। रविवार को विभिन्न स्थानों पर जाने वाली 1300 उड़ानों को रद किया गया।
No comments:
Post a Comment