Girish Chandra Yadav
मऊ
जिले के 1060 प्राथमिक विद्यालयों के दरवाजे 11 माह बाद सोमवार से अध्ययन-अध्यापन के लिए खोल दिए गए। महीनों से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे बच्चे कुलांचे मारते हुए विद्यालय पहुंचे। घर से स्कूल के बीच के रास्तों पर बच्चों की टोली को स्कूल बैग लेकर जाते देख न जाने कितने अभिभावकों, शिक्षकों एवं लोगों की आंखें भावविह्वल हो उठीं। महीनों बाद बच्चों के पहले से सजे-धजे स्कूल की दहलीज पर पहुंचते ही उनका प्रवेश उत्सव में तब्दील हो गया। शिक्षकों ने कहीं उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ कराकर तो कहीं शिक्षिकाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया। कुछ ऐसा ही उत्सव कान्वेंट स्कूलों में भी दिखा।
No comments:
Post a Comment