Ajay Mishra and
Dr. Nandlal Yadav
दीदारगंज ,आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोंगर पुलिया के पास मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व 1300 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर 22 मुकदमे दर्ज हैं। वह गो तस्करी व गोकशी के मामले में लिप्त रहा है।
घायल होने के बाद उसने अपना नाम बदरे आलम उर्फ कल्लू निवासी बिदवल, थाना बिलरियागंज बताया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में भी लगी थी।
No comments:
Post a Comment