भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में धामाकेदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन का इनाम उनको टी20 और वनडे टीम में वापसी के टिकट के तौर पर मिला। अब आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में वह दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम के मौजूदा कप्तान श्रेयस चोट की वजह से IPL 2021 में नहीं खेलेंगे उनकी जगह पंत टीम की कमान संभालेंगे।
आइपीएल के नए सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। फ्रेंचाइजी टीम ने टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। टीम की कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर रिषभ पंत को सौपने का फैसला लिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है, पंत को आइपीएल 2021 के लिए टीम की कप्तानी दी गई है। वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment