संतकबीर नगर
सड़क हादसे में घायल बेलहर क्षेत्र के गोइठहां गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीराम की मंगलवार की सुबह आठ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्वजन ने बताया कि बीते 26 फरवरी को श्रीराम ठेला लेकर अपने भाई परशुराम के साथ जा रहे थे। जिगिना मोड़ के पास बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में दोनों भाई घायल हो गए थे। घायलों को सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया गया था। उपचार के बाद डाक्टर ने श्रीराम को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। स्वजन ने उन्हें गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। दो सप्ताह बाद अस्पताल से वे घर आए और इलाज के दौरान अगले दिन दम तोड़ दिया। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया और स्वजन विलाप करने लगे। उनकी मौत से परिवार के समक्ष रोटी-कपड़े का संकट उत्पन्न हो गया। एसओ बेलहर अनिल कुमार दूबे ने बताया कि मृतक के लड़के अमरजीत की तहरीर पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घर में घुसकर महिला को पीटा
No comments:
Post a Comment