ए एम डेजी जौनपुर
शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी द्वारा डॉ, आजम बेग का किया गया स्वागत ।
"जयपुर और जौनपुर को उच्च शिक्षा से जोड़ने का होगा प्रयास, डॉ, आजम बेग"
जौनपुर.
डा, आजम बेग पूर्व अध्यक्ष अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग व कई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक एवं सदस्य समाजसेवी अपने निजी कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने के लिए जौनपुर पधारे शहर की प्रख्यात सामाजिक संस्था शेख नुरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक ए, एम, डेजी ने सिराजे हिंद जौनपुर की सर जमीन पर उनको अंग वस्त्र देकर स्वागत व अभिनंदन किया और जौनपुर एवं जयपुर को उच्च शिक्षा से जोड़ने का अनुरोध किया आजम बेग साहब ने आश्वासन दिया कि जौनपुर से जयपुर आए हुए छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान करने की कोशिश करूंगा उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही देश व समाज की उन्नति की जा सकती है उक्त अवसर पर सर्व श्री इंजीनियर असलम, प्रोफेसर अहमद अली, वरिष्ठ नेता शाकिर, अली मंजर डेज़ी ,बादशाह एडवोकेट, मोहम्मद परवेज खान, मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद अनवर, तनवीर हसन व अन्य लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment