नई दिल्ली
बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम गया। बंगाल में दूसरे चरण में पांच जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर व बांकुड़ा की 30 विधानसभा सीटों पर 19 महिलाओं सहित कुल 171 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें सूबे की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम भी शामिल है, जहां तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी व भाजपा के सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। उधर, असम की 39 विधानसभा सीटों के लिए 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा।
गौरतलब है कि उक्त दोनों राज्यों में गत 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान बंगाल की 30 एवं असम की 47 सीटों पर वोटिंग हुई थी। बंगाल में पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच 84.63 फीसद वोट पड़े थे। अब दूसरे चरण के 171 प्रत्याशियों में से 43 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 36 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं। दूसरे चरण में 26 करोड़पति प्रत्याशी हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की देबरा सीट से भाजपा की भारती घोष सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। 46 प्रत्याशी 25 से 40 वर्ष की उम्र के हैं, जबकि 92 प्रत्याशियों ने अपनी उम्र 41 से 60 के बीच बताई है। दूसरे चरण की 30 विधानसभा सीटों में से छह को संवेदनशील घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment