डा शराफत अली मंसूरी शाहजहांपुर
*जय भोले सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय बालिका ताईक्वाडो प्रशिक्षण दिया गया*
G.F कॉलेज शाहजहांपुर मे आयोजित
आज शहजानपुर जीएफ कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत व जय भोले सेवा समिति के द्वारा बेटियों व महिला सशक्तीकरण ताइक्वांडो कार्यक्रमकिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हरिप्रकाश वर्मा वा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप के पिता श्री वीरेंद्र यादव विशिष्ठ अतिथि महिला थाना अध्यक्ष परमेशरी शाहजहांपुर और G.F प्रिंसिपल नशीम उस्शान खान कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ महिला सशक्तीकरण के तहत जय भोले सेवा समिति के ही मास्टर तय्यव व उनके साथ लेडिज ट्रेनर नेहा सिंह एवं सतेन्द्र कुमार महिला सशक्तीकरण द्वारा सेल्फ डिफेन्स (आत्मरक्षा) के नये-2 तरीकों से बालिकाओं को टिप्स दिए गए, काफी बालिकाओं ने कार्यक्रम से प्रेरणाा ली कई बालिकाओं ने मौके पर ही कहा कि इस कार्यक्रम से हम बालिकाओं का हौंसला बढा, इससे बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु विभिन्न प्रकार से मौके पर समझाने का प्रयास किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा महिला सशक्तीकरण के लिए समिति हमेशा कार्य करती रहेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष शराफत अली मंसूरी मण्डल अध्यक्ष रजत मिश्रा के मुख्य , मुख्य अतिथि ने बताया कि जय भोले सेवा समिति लम्बे अरसे से समाज सेवा के नाम पर बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है मै समिति को बधाई देता हूँ, विशिष्ठ अतिथि महिला थाना अध्यक्ष ने बताया बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की महिला सशक्तीकरण के लिए तमाम हेल्प लाईन नम्बर दिये गये हैं जिससे बालिकाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या हो इन हेल्प लाईन पर समपर्क करे समस्या का हल होगा, संस्था की सराहना करते हुए बाणी को ने कहा समिति को हमारी जहाँ पर भी जरूरत पङे हमेशा हम समिति के सहयोग मे रहेंगे इस जिसमे मिलिट्री साइंस के बिभाग अध्यक्ष एस.एस पाण्डेय सबीना खान अनुराग शुक्ला कॉलेज की टीचर शबाना मेम जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिव्यांशी आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment