Bajarangbali Shah
"मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार की मांग की"
शाहगंज जौनपुर AIMIM के जिला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट व रिजवान शाही सभासद नगर अध्यक्ष के हाथों वसीम रिजवी के खिलाफ शाहगंज कोतवाल को तहरीर दिया गया और ये मांग किया गया कि वसीम रिजवी ने कुरान पर गलत टिप्पणी किया है इसलिए उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाये इस मौके पर यासिर पठान, सय्यद तकी हैदर युवा नगर अध्यक्ष, मिथुन भारती नगर उपाध्यक्ष, शम्स इराकी नगर महासचिव, मोहम्मद कैश, मोहम्मद अमजद नगर सचिव, शुजा अब्बास नगर सचिव, मोहम्मद आजम वार्ड अध्यक्ष, सूरज गौतम व सैकड़ो मजलिस के चाहने वाले मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment