Gangeshwar
Yadav
संतकबीर नगर
जनपद के सभी खंड व उप खंड कार्यालयों पर कैश काउंटर रविवार को भी खुले रहे। इसका लाभ उपभोक्ताओ ने उठाया। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस)का लाभ उठाया और कई घंटे कतार में खड़े होकर बिल जमा किया। कई उपभोक्ताओं ने पंजीकरण भी कराया।
ओटीएस योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सौ फीसद छूट का लाभ दिया गया। खलीलाबाद स्थित उप खंड कार्यालय हरिहरपुर के कैश काउंटर के सामने सुबह से शाम तक उपभोक्ताओं की कतार लगी रही। यही स्थिति जनपद के अन्य कार्यालयों के कैश काउंटर पर दिखी। अधिशासी अभियंता खलीलाबाद आरके सिंह भ्रमण कर इसका जायजा लिया। कहा कि अधिकाधिक उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठाकर बकाया बिजली का पैसा जमा करें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ही रविवार को भी सभी कैश काउंटर खुले रहे।
No comments:
Post a Comment