1.
एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था...
उसे पीछे से धक्का लगा
गंजे आदमी ने कहा: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो!
दूसरे आदमी ने कहा: नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है।
2.
दो महारथी स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन हॉल से बाहर आकर...
पहला: तुझे पता था ये कौन सा पेपर था?
दूसरा: हां, गणित का था।
पहला: इसका मतलब तूने तो काफी कुछ कर लिया होगा।
दूसरा: अरे नहीं यार, साथ वाली लड़की के पास कैल्कुलेटर था।
3.
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।
No comments:
Post a Comment