लाहौर
पाकिस्तान में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच पंजाब प्रांत के सात शहरों में सोमवार से लॉकडाउन का एलान किया गया है। जिन सात शहरों में प्रतिबंधों का एलान किया गया है, उनमें लाहौर, रावलपिंडी, सरगोधा, फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला और गुजरात शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान इन शहरों में ना केवल सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा बल्कि रेस्तरां के अंदर और बाहर बैठकर खाने पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। मैरिज हॉल बंद रहने के साथ ही सभी तरह की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।
No comments:
Post a Comment