नसीम अहमद शोहरत अली
*मछलीशहर, जय हिंद अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की छात्रा नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट्स में हुई चयनित ,क्षेत्र वासियों में हर्ष*
मछलीशहर, स्थानी तहसील क्षेत्र स्थित शिव गोविंद महाविद्यालय की छात्रा नम्रता यादव पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ यादव निवासी बरईपार m.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा है जिसे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रो कॉम्बैट फाइटिंग लीग 2021 में उत्तर प्रदेश टीम में चयनित किया गया है जिससे पूरे गांव और क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर फैल गई है इस बाबत पर जय हिंद अकैडमी कोच मनोज कुमार यादव ने बताया कि हमारे अकैडमी में काफी बच्चे ट्रेनिंग लेते हैं और काफी बच्चे ट्रेंड होकर देश का नाम रोशन के लिए देश के कई हिस्सों में भाग भी ले चुके हैं इसी क्रम में नम्रता यादव m.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा का भी यही लक्ष्य है कि उसे किक बॉक्सिंग में एक अच्छा लक्ष्य मिले जिससे वह अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकें । इस खिलाड़ी के चयन होने पर शिवगोविंद महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुमताज़ अहमद एवं निदेशक श्री संदीप यादव ने उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ,एवं हर संभव मदद का आस्वासन दिया , बताते चले कि इस खिलाड़ी के स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा को शिवगोविंद महाविद्यालय निःशुल्क कर दिया है , जो कि गर्व की बात है । नम्रता यादव के अब
(प्रोफेसनल क्वालीफिकेशन)
1.चार बार नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियन 48 किलो भारवर्ग
2, दो बार आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2 मैडल
3,एक बार सीनियर राष्ट्रीय वुशू
प्रतियोगिता में प्रतिभाग।
4, दो बार आल इंडिया यूनिवर्सिटी
महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग ।
5,दो बार उत्तर प्रदेश चैंपियन
किकबॉक्सिंग
6, एकबार महाराष्ट्र स्टेट वुशू चैंपियन
7, वर्ष 2018 में महामहिम राज्यपाल द्वारा गवर्नर अवार्ड ।
8, 2 बार प्रो कॉम्बेट फाइट लीग
(MMA) की विजेता
व अब इंटरनेशनल प्रो फाइटिंग लीग कुरुक्षेत्र हरियाणा में आमंत्रण
शिक्षा , विज्ञान से स्नातक व समाज शास्त्र से परास्नातक प्रथम वर्ष
शिवगोविंद महाविद्यालय मछली शहर।
No comments:
Post a Comment