दिलदारनगर ,गाजीपुर
दानापुर मंडल आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त एसएन ओझा ने गुरुवार को स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित आरपीएफ थाना का औचक निरीक्षण किया। मातहतों संग बैठक कर यात्री सुरक्षा एवं रेलवे संरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा आयुक्त एसएन ओझा दानापुर से अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर आरपीएफ थाने पहुंचे, वहां उन्होंने पत्रावली व शस्त्र को देखा। सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि पटना-डीडीयू रेल खंड पर जवानों की सतर्कता से चेनपुलिग की घटनाओं में कमी आई है। इसका फायदा रेल यात्रियों को मिल रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों में आरपीएफ स्कार्ट पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि यात्रियों के साथ कोई घटना घटित नहीं हो सके। उन्होंने समय-समय पर यात्री जागरूकता अभियान चलाकर आरपीएफ हेल्प लाइन नंबर के बारे में यात्रियों को बताने का निर्देश दिया। प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक राजीव कुमार, लल्लन सिंह, नवीन कुमार, धर्मराज कुमार, बीके सिंह, मुबारक अली, कमेंद्र सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment