दोहरीघाट ,मऊ
स्थानीय कस्बा के सदर वार्ड के सभासद 30 वर्षीय बाबूलाल साहू पुत्र अवधेश साहू की गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर रात सभासद के अपने कमरे में कराहने पर स्वजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आजमगढ़ ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया कि गुरुवार की देर रात सभासद की तबियत अचानक बिगड़ गई। जानकारी होने पर उसके पिता और अन्य लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से घर के लोग सभासद को आजमगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment