Girish Chandra Yadav
मऊ
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान एवं अतिरिक्त एसडीएम आशुतोष राय ने शहर के मिर्जाहादीपुरा एवं मतलुपुर में स्थित दो डीजल-पेट्रोल फीलिग स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिर्जाहादीपुरा स्थित गिरहस्त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की माप करने वाली डिप राड दो सेंटीमीटर छोटी पाई गई, जबकि सफाई व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। इस पर पेट्रोल पंप संचालक को फटकार लगाते हुए जहां 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, वहीं स्वच्छता की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चेतावनी के साथ नोटिस जारी की गई। वहीं, मतलुपुर पेट्रोलपंप फीलिग स्टेशन पर भी शौचालय साफ न पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।
No comments:
Post a Comment