Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली से पहले छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। अभिहीत अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय के साथ टीम ने सघन छापेमारी कर आठ दुकानों से 15 संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए। इन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं 85 हजार रुपये का खाद्य पदार्थ सील कर दुकानदार की अभिरक्षा में सौंपा गया है।
होली में मिलावटी तथा दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को चौकन्ना रहकर नियमित निगरानी के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में टीम ने अकबरपुर तथा भीटी तहसील की बाजारों में एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों के साथ छापेमारी की। अकबरपुर में हाइडिल के बगल गोमती स्वीट्स से बत्तीसा, शहजादपुर में साहू मिष्ठान भंडार से पेड़ा का नमूना लिया। बसखारी चौराहे पर उपजिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक की उपस्थिति में मिठाईवाला मिष्ठान से पनीर व खोया का नमूना व बंगाली स्वीट से खोया का नमूना लिया। उपजिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव के साथ महरुआ बाजार में सुरेश की दुकान से सोनपापड़ी, टोस्ट व पोला कचरी, नमकीन आदि के पांच नमूने लिए। रामपुर नोनसिला में दुर्गेश की दुकान से छेना, महरुआ चौराहा पर सुरेश की किराना की दुकान से किशमिश का नमूना लिया गया। खजुरी बाजार में नोखई राम की मिठाई की दुकान से खोया तथा भीटी चौराहे पर मिठाई की दुकानों से मिल्ककेक व बर्फी के दो नमूने संग्रहीत किए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुल 15 नमूने जांच के लिए भेजे गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, हंसराज प्रसाद, अखिलेश मौर्य, भानुप्रताप सिंह और चित्रसेन सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment