धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्रआजमगढ़ रोड सेंट पैट्रिक स्कूल के पास ट्रक द्वारा एक्सीडेंट 60 वर्षीय आदमी का हो गया है क्षेत्रीय लोगों के द्वारा उनको जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है जिनकी हालत खराब है ट्रक जो गाड़ी नंबर यूपी 63AT, 11061 थाना लाइन बाजार क्षेत्र शीतला चौकिया चौकी पर सूचना होने पर शीतला चौकी इंचार्ज व पुलिस लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है
No comments:
Post a Comment