वाराणसी
उदय प्रताप महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान 17 मार्च को सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। चुनाव में 4588 मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा।
पुस्तकालय मंत्री पद पर गौरव कुमार सिंह तथा विज्ञान संकाय पर सक्षम सिंह व कला संकाय पर तेजस्विनी ऋषिवंशी व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पर अंकुर त्रिपाठी पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ऐसे में अब छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री के अलावा कृषि व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए मतदान होगा। अध्यक्ष पद पद पांच, उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर तीन-तीन व दोनों संकाय प्रतिनिधि के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इस प्रकार छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम तीन बजे के बाद होगा।
No comments:
Post a Comment