Vijay Yadav and Saif Khan
*(1). नारकोटिक्स व मड़ियाहूं पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।*
*(2)- विभिन्न 59 बोरियों से कुल 590 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद।*
*जौनपुर - मड़ियाहूं पुलिस व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने बीते 20 मार्च 2021 की सुबह डीसीएम ट्रक संख्या डीएल-1-जीसी 2017 को अवैध गाजे के साथ नगर के रानीपुर मोड से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिसमें ऊपरी भाग में केले से भरे कैरेट लादे गए थे परंतु जब थाने में लाकर उन केलो के कैरेटो को हटाकर देखा गया तो अंदर विभिन्न 59 बोरियों से भरा गाजा लगभग 590 किलो बरामद किया गया था।*
*जिसमें ट्रक चालक सहित चार लोग व्यक्तियों को नसरत उल्ला पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी बांसगांव महोली बहराइच, छत्तर पुत्र द्वारिका प्रसाद यह ट्रक ड्राइवर था निवासी महोली बहराइच, मोहम्मद इलाज अहमद पुत्र स्वर्गीय जुबेर खान निवासी लखमापुर कटका बहराइच, रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी बैरीमहेशपुर बहराइच को मौके से ही नारकोटिक्स प्रभारी मनोज सिंह व मडियाहू पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।*
*जिसका पर्दाफाश करते हुए शनिवार को क्षेत्राधिकारी मडियाहू राजेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह डीसीएम ट्रक फल की आड़ में अवैध गाजा लादकर उड़ीसा से बहराइच के लिए जा रहा था की मुखबिरी सूचना नारकोटिक्स टीम के प्रभारी मनोज सिंह ने मड़ियाहूँ पुलिस को दिया कि एक डीसीएम ट्रक अवैध गांजे के साथ मड़ियाहूँ नगर से होकर आगे बहराइच लिए गुजरने वाला है।*
*इस सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस भी सक्रिय हो गई और संयुक्त अभियान चलाकर उस ट्रक को रानीपुर मोड़ से हिरासत में ले लिया गया, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत स्थानीय बाजारों में लगभग 60 लाख से ऊपर आंकी जा सकती है।*
*जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी क्या कीमत होगी यह बाद में पता चल सकेगा।*
*क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि पकड़े गए चारों तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर न्यायालय भेज दिया गया तथा साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है, उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग का परिणाम बताया।*
No comments:
Post a Comment