हैदराबाद
होली वाले दिन आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।विजयनगरम जिले में यह सड़क दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, दोनों बसों की आपस में टक्कर होने के चलते यह हादसा हुआ। इस दौरान दोनों बसों के ड्राइवरों और यात्रियों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार अन्य 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
लोगों ने बताया कि जैसे ही आरटीसी बस दूसरी बस से टकराई, उसी दौरान एक ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। भीषण हादसे का कारण कचरे के डंप से निकलने वाला धुंआ बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क पर जल रहे कचरे के ढेर से निकलने वाले धुंए से विजिबिलिटी कम हो गई थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एंबुलेंस, पुलिस और आरटीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
No comments:
Post a Comment