Anju Pathak and Avdhesh Mishra
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सेतान्षु शेखर पंकज मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर बरेठी पुलिया बंधवा मार्ग से दिनांक 14.03.2021 को रात्रि में अभियुक्तगण 1. रवि सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर 2. अमित सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर 3. घनश्याम सरोज पुत्र निरपत सरोज निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर को दिनांक 13.3.2021 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा तमंचा सटाकर वादी श्री नागेन्द्र कुमार यादव नि0 बटनहित थाना मछलीशहर जौनपुर से 2000 रू0 लूट लेने के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मय घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस मो0सा0 व लूट के पैसे के साथ एक बारगी दबिश देकर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –*
1.रवि सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर।
2.अमित सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर।
3.घनश्याम सरोज पुत्र निरपत सरोज निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पंवारा जौनपुर।
*बरामदगी –*
1.एक 12 बोर तमंचा नाजायज।
2. एक जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3. लूट के पैसे कुल 1300 रूपये।
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0- 29/21 धारा 323/506/394/411/120बी भा0द0वि0 थाना पवांरा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0- 30/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवांरा जौनपुर।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.एसओ सेतान्षु शेखर पंकज थाना पंवारा जनपद जौनपुर।
2.का0 तेजबहादुर,का0 चन्दन यादव थाना पंवारा जनपद जौनपुर।
No comments:
Post a Comment