Ajay Mishra and Dr. Nandlal Yadav
आजमगढ़
जिले के तीन स्थानों पर सोमवार को कोविशील्ड टीकाकरण चरण शुरू हुआ। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों एवं 45-59 वर्ष के उन लोगों को, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं ऐसे पात्रों को टीका लगाया गया। खास बात है यह कि दो सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क टीकाकरण का फीसद 100 फीसद से अधिक रहा। लेकिन एक निजी अस्पताल में 250 रुपये देकर टीका लगाने की प्रगति 10 फीसद रही। यानी कुल 300 के सापेक्ष 241 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जिसमें मंडलीय चिकित्सालय में 151, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में 80 और निजी वेदांता अस्पताल में मात्र 10 लोगों ने टीके लगवाए।
सीएमओ डा. एके मिश्रा वेदांता अस्पताल के टीकाकरण स्थल का यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बताया कि जल्द ही टीकाकरण का सत्र जिले के अन्य सभी महत्वपूर्ण सरकारी चिकित्सालयों सहित आयुष्मान भारत से जुड़े निजी चिकित्सालय पर भी शुरू हो जाएगा। सीएमओ ने बताया कि हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर ही जनपद के अन्य सभी महत्वपूर्ण सरकारी चिकित्सालयों एवं आयुष्मान से जुड़े विभिन्न चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों पर टीकाकरण कार्य शुरू हो जाएगा। मंडलीय चिकित्सालय में पहला टीका कोल्ड चेन मैनेजर की मां ने लगवाया। उसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार के पिता ने भी कोविशील्ड टीका लगवाया। शहर के मध्य स्थित रहमान हास्पिटल के डा. अफजाल ने भी अपने अस्वस्थता के कारण 45-59 वर्ष की श्रेणी में टीका लगवाया। साथ ही सेवानिवृत्ति नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. वीके अग्रवाल, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना मैसी, भाजपा नेता सहजानंद राय, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एचपी सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नागरिकों व बीमार अधेड़ उम्र के लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।
No comments:
Post a Comment