Shailesh Tiwari
अहमदाबाद
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2190 नए मामले सामने आए। 1422 लोग डिस्चार्ज हुए और छह लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कुल मामले 2,96,320 हैं। कुल डिस्चार्ज मामले 2,81,707 हैं। सक्रिय मामले 10134 हैं। कोरोना से अब तक 4479 की मौत हुई है। प्रदेश में कुल टीकाकरण 47,14,370 हुआ है। इससे पहले गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1961 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने कोरोना का टीका लगवाया। आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में अपने निवास पर कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। मैंने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई। स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। देश और प्रदेश की जनता से अपील करती हूं कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं
No comments:
Post a Comment