अंबेडकरनगर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर को गुरुवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही आम नागरिकों में 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों को केंद्रों पर तत्काल पंजीयन कराकर टीका लगाया जाएगा। वहीं निजी हॉस्पिटल में रामा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 250 रुपये देकर कोई भी टीका लगवा सकता है, लेकिन 45 वर्ष से अधिक उम्र होना अनिवार्य है।
गुरुवार को मेडिकल कॉलेज समेत कुल 19 केंद्रों के 34 बूथों पर टीकाकरण होगा। केंद्रों पर बुधवार को विशेष वाहन से वैक्सीन पहुंचाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्य रूप से दूसरी डोज दी जाएगी। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कुल तीन हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन इससे अधिक भी आ जाएंगे तो सभी का टीकाकरण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment