संतकबीर नगर
जनपद के 11 सरकारी अस्पतालों में सोमवार को 1389 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इसमें 1226 लोगों को प्रथम डोज तो वहीं 163 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगा। सीएमओ व एसीएमओ सुबह से शाम तक कोरोना टीकाकरण की मानीटरिग करते रहे हैं।
नौ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यकर्ताओं को प्रथम वहीं 59 को कोरोना का दूसरा डोज लगा। छह फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम वहीं 104 को कोरोना का दूसरा डोज लगा। जबकि 45 साल से 60 वर्ष के बीच के 154 लोगों को प्रथम वहीं इस आयु के एक भी व्यक्ति को कोरोना का दूसरा डोज नहीं लगा। इसके अलावा 60 साल से ऊपर आयु के 1057 लोगों को प्रथम डोज वहीं
No comments:
Post a Comment