Shivram Singh And Kali Charan Gupta
शाहजहांपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के सामने फरियादियों की भीड़ रही। 76 में से 12 का मौके पर निस्तारण करा दिया। अवैध कब्जों से संबंधित मामले ज्यादा आने पर अधिकारियों से नाराजगी जतायी। तहसील सभागार में खेड़ा बझेड़ा के ग्राम माडर निवासी शिव सिंह ने दो बार पैमाइश होने के बाद भी चकमार्ग से दबंगों के कब्जा न छोड़ने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तहसीलदार को मौके पर जाकर एक सप्ताह में चकरोड को कब्जा मुक्त करवाने व आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। मुहल्ला दिलाजाक निवासी रहमतुल्ला ने दिव्यांग पेंशन न मिलने, अधिवक्ता रामपाल गंगवार ने बिना रीडिग बिजली का बिल आने, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बंसी वाले मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। बाबूपुर बुजुर्ग निवासी शिवदेई ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बाद भी आवास का रुपया अब तक खाते में न आने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने बीडीओ खुदागंज को जांच के निर्देश दिए। डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी एस आनंद, एसडीएम सुरेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, बीडीओ गोविद बल्लभ पाठक रहे।
No comments:
Post a Comment