संजय चतुर्वेदी
सनराईज हास्पिटल में आग लगने से 11 मरीजों की मौत
=======================
मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल में चल रहे एक सनराइज अस्पताल में आग लगने के हादसे में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, मुंबई पुलिस ने इस अस्पताल में आग लगने की घटना के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल के पहले तल पर शुक्रवार की आधी रात को आग लग गई। यह अस्पताल पांच मंजिला मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है। हादसे के वक्त कोविड-19 के मरीजों के अलावा और भी कई मरीज अस्पताल में थे। करीब 12 घंटे बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
No comments:
Post a Comment