Zainab Aqil Khan
बाराबंकी
जिले में अब बियर का उत्पादन होगा। इसके लिए दो करोड़ लीटर वार्षिक क्षमता उत्पादन वाला बियर प्लांट, एक बंद हो चुकी फैक्ट्री में स्थापित होगा। निवेश मित्र योजना के तहत बियर प्लांट का आवेदन कोलकाता की एक फर्म ने किया है। आबकारी विभाग से अनुमोदन के बाद यह प्रस्ताव को जिलाधिकारी स्तर से शासन में भेजा जा रहा है।
शहर के सौमेया नगर में स्थित जेआर ऑर्गेनिक फैक्ट्री एक अरसे से बंद है। इसमें एल्कोहल व अन्य केमिकल बनते थे। बंद हो चुकी इस फैक्ट्री में अब जिले का पहला बियर प्लांट लगेगा। 67.88 करोड़ की लागत के बियर प्लांट का प्रस्ताव जिला आबकारी अधिकारी की जांच के बाद संस्तुति के साथ जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। प्लांट में करीब 17 लाख लीटर प्रति माह और करीब साढ़े 55 हजार लीटर बियर प्रतिदिन उत्पादित होगी। पूरे वर्ष में इस प्लांट में कुल दो करोड़ लीटर बियर तैयार की जाएगी।
No comments:
Post a Comment