Naseem Ahamad Shohrat Ali
मछलीशहर जौनपुर।
JM इलेक्ट्रॉनिक का चैयरमैन पति महमूद आलम व उनकी पुत्री ने फीता काट कर उद्घाटन*
स्थानीय नगर के मोहल्ला उमराना में जेएम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान चेयरमेन प्रतिनिधि शबीना बानो जी अपने पुत्र सादिक व वामिक के लिए पुत्री जुवैरिया महमूद के नाम से जेएम इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान खुलवाई है।
जिसका आज उद्घाटन समारोह था उक्त दुकान का चेयर मैन पति महमूद आलम व उनकी पुत्री जुबैरिया ने फीता काट कर किया उदघाटन । उक्त दुकान पर घरेलू उपयोग की समस्त चीज़ उपलब्ध कराईं गई है ।
उदघाटन समारोह में शामिल हुए लोगो के लिए जल पान की भी व्यवस्था कराई गई।
इस मौक़े पर कस्बे के सम्मानित लोग सभासदगड़ के समस्त स्टाफ एवं गुलनवाज, लकी, दानिश वामिक हाफ़िज़ नियामत, हाशिम आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment