लखनऊ
भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह ने गोमतीनगर थाने में कुछ लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मूलरूप से बिहार के आरा, भोजपुर निवासी पवन सिंह के मुताबिक, 20 फरवरी से वह शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में हैं। पवन के दोस्त संतोष सिंह ने उन्हें बताया कि यूट्यूब पर उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक वीडियो चल रहा हैं। पवन सिंह ने चेक किया तो कई सारे वीडियो यूट्यूब पर मिले, जो उनकी छवि को धूमिल कर रहे थे। आरोप है कि सुमित द्विवेदी व कुछ अन्य लोग पवन के खिलाफ साजिश के तहत आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
आरोप है कि वीडियो के जरिए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पवन सिंह ने पूर्व में कुछ लोगों द्वारा हमला व पथराव करने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं पवन को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार सिंह के मुताबिक एफआइआर दर्ज कर साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment