Zainab Aqil Khan
लखनऊ
कोविड-19 की जांच के लिए अब हमें किट एवं रीएजेंट के लिए दूसरे देशों का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा। वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के केंद्रीय औषधि एवं अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ) के वैज्ञानिकों ने जांच के लिए आरटी-पीसीआर आधारित डायग्नोस्टिक किट विकसित की है। विज्ञानियों का दावा है कि यह देसी किट जहां अपेक्षाकृत सस्ती होगी, वहीं किट व रीएजेंट (अभिकर्मक) के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए इस डायग्नोस्टिक किट को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment