*स्वाभिमान संस्थान तहसील कमेटी की बैठक सम्पन्न, ब्लाक कमेटी के गठन पर हुई चर्चा एवं बरसाती यादव को दिया आर्थिक सहयोग*
*Dr.S.K.Maurya*
*आइडियल इंडिया न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
स्वाभिमान संस्थान तहसील कमेटी की बैठक डीआर एकेडमी में अध्यक्ष राघवेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई।
केन्द्रीय अध्यक्ष राम लखन यादव, महासचिव आरजे यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम यादव, मीडिया प्रभारी कन्हैया यादव भारतीय,प्रबंध सचिव प्रमोद यादव एवं संगठन सचिव सुरेश चंद यादव ने बैठक में शामिल पदाधिकारियों को संस्थान के नीतियों,कार्यो व सिद्धान्तों से अवगत कराते हुए ओबीसी एससीएसटी एवं मैनारिटी को संगठन से जोड़ने का खाका तैयार किया। नगर एवं ब्लाक कमेटी के गठन पर चर्चा हुई।
नगर पंचायत निवासी बरसाती यादव को आर्थिक सहयोग दिया। बरसाती यादव की पत्नी गम्भीर बीमारी से जूझ रही है। दवा कराते कराते परिवार आर्थिक रूप से चुका है।
बैठक की अध्यक्षता तहसील संरक्षक राम संवारे यादव एंव संचालन प्रवक्ता फूलचंद यादव ने किया।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, कृष्णा यादव प्रबंधक डीआर एकेडमी,सन्तोष यादव प्रबंधक शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, दीप शंकर यादव, जितेंद्र यादव, लालबहादुर यादव पत्रकार, यादवेंन्द मोहन यादव पत्रकार, अजय यादव एडवोकेट, अमित वर्मा, अनिल यादव, राम किशन यादव, संजय यादव,सूबेदार यादव, उदयभान यादव, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव, मुकेश यादव, शत्रुहन मोर्या, तेजप्रकाश वर्मा, विजय कुमार यादव, राजेश यादव, संजय यादव सभासद, बजरंगी यादव, राजेन्द्र यादव, पुष्करनाथ यादव,राहुल यादव व पिन्टू यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment